छत्तीसगढ़ बंगाली समाज का 15 वा गूगल मीट का सफल आयोजन
July 4, 2021आज दिनांक 4 जुलाई 2021 दिन रविवार को कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि पुणे मुंबई गौतम bose दादा की उपस्थिति में संपन्न हुआ कार्यक्रम में गौतम दादा का मार्गदर्शन रहा समाज का प्रदेश स्तर पर संगठन कैसा खड़ा होना है उनका मार्गदर्शन गूगल मीट में सराहनीय रहा सर्वप्रथम कार्यक्रम एजेंडा जिला स्तर पर प्रदेश कमेटी का गठन जिला स्तर पर संभागीय कमेटी का गठन जिला स्तर पर जिला कमेटी का गठन ब्लॉक कमेटी का गठन उक्त गठन पर चर्चा हेतु सर्वप्रथम बलरामपुर जिला महासचिव आशीष राय दा बलरामपुर जिले के प्रस्तावित प्रदेश मीडिया प्रभारी देवव्रत राय कमेटी गठन पर मंथन किया इसके पश्चात कांकेर जिला महासचिव राहुल विश्वास दादा कांकेर जिला अध्यक्ष संजीत मिस्त्री दादा छत्तीसगढ़ राज्य के मिनी बंगाल पखांजूर क्षेत्र में बंगाली समाज का गठन पर बहस किया इसके पश्चात सरगुजा संभाग अंबिकापुर सरगुजा जिला गठन के लिए सानू मुखर्जी दा ने समाज का जिला संगठन बनाने के लिए आगामी रविवार तक समय मांगा इसके अलावा रायपुर संभाग से समाजसेवी श्रीमती महुआ मजूमदार दीदी रायपुर जिला कमेटी के गठन के लिए रायपुर जिले के प्रदेश कमेटी के गठन के लिए जिम्मेदारी इसके पश्चात महासमुंद जिले से उमा समाद्दार दीदी समाज के संगठन को सहयोग प्रदान करने के लिए समर्थन किया इसके पश्चात दुर्ग संभाग का जिम्मेदारी अधिवक्ता अमल हाजरा दादा ने दुर्ग संभाग की जिम्मेदारी राजनांदगांव जिला कमेटी का गठन की जिम्मेदारी भी लिया इसके पश्चात कोरबा जिले से छत्तीसगढ़ बंगाली समाज के फाउंडर मेंबर एके विश्वास दादा ने कोरबा जिले में समाज के गठन के लिए आश्वासन दिया है
इसके पश्चात एजेंडा क्रमांक 3 आज के बहस में प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास पालने छत्तीसगढ़ बंगाली समाज बस्तर व्हाट्सएप ग्रुप को बस्तर संभाग के समाज के संभागीय अध्यक्ष सुब्रत विश्वास ने समास का नाम व्हाट्सएप ग्रुप से चेंज कर दिया है प्रदेश अध्यक्ष के बिना अनुमति पर उस पर बहस किया गया इसके अलावा प्रदेश अध्यक्ष ने बताया बस्तर संभाग बस्तर जिले की 7 इस्तीफा नामा पत्र पत्र पर बहस किया गया बहस के पश्चात गूगल मीट में यह निर्णय लिया गया है कि जो अपना इस्तीफा समाज के प्रदेश कमेटी के समक्ष रखा है प्रदेश कमेटी ने आज गूगल मीट में बाहर 5:00 बजे से 5:30 बजे तक किया गया और अंतिम निर्णय प्रदेश अध्यक्ष द्वारा सर्वसम्मति से लिया गया कांकेर जिला महासचिव राहुल विश्वास दादा ने कहा है कि जो इस्तीफा दिए हैं जो समाज का काम करना नहीं चाहते हैं पद लेकर बैठे रहना चाहते हैं उनको पद देना उचित नहीं है अतः अंतिम निर्णय यहां लिया गया है कि उनका इस्तीफा नामा स्वीकार किया जाता है सर्वसम्मति से गूगल मीट के द्वारा
आज के कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास पाल प्रदेश महासचिव नारायण दास प्रदेश कोषाध्यक्ष नवजीत हालदार जिला अध्यक्ष संजीत मिस्त्री कांकेर जिला महासचिव राहुल विश्वास कांकेर जिला उपाध्यक्ष विमल शाह कांकेर जिला महासचिव आशीष राय बलरामपुर जिला प्रस्तावित प्रदेश मीडिया प्रभारी देवव्रत राय बलरामपुर जिला प्रदेश उपाध्यक्ष उत्तम मंडल सुकमा जिला जिला अध्यक्ष सुशांतो राय सुकमा जिला प्रदेश उपाध्यक्ष श्री एस के दास दंतेवाड़ा जिला प्रदेश मीडिया प्रभारी शेखर दत्ता दंतेवाड़ा जिला राजनांदगांव जिला से अमोल हजरा अधिवक्ता महासमुंद जिला से उमा समाद्दार दीदी रायपुर जिले से जिला उपाध्यक्ष दिनेश वाला दादा रायपुर जिले के समाज सेवी श्रीमती महुआ मजूमदार दीदी कोरबा जिले से प्रदेश उपाध्यक्ष ए विश्वास दादा समाज के फाउंडर मेंबर उपस्थित थे कार्यक्रम का सफल आयोजन किया गया आगामी कार्यक्रम आगामी रविवार गूगल में 11 जुलाई 2021 उक्त निर्धारित समय पर आयोजित की जाएगी🌹🙏
प्रदेश अध्यक्ष श्रीनिवास पाल