नो व्हीकल डे के अंतर्गत अब जागरूकता के साथ जन आंदोलन करेंगे,,,,दूध के रेट को कम करने आज रैली निकाली सभापति प्रमोद दुबे ने,,,,,,,
July 4, 2021
प्रति माह की 3 तारीख को शहर को प्रदूषन मुक्त शहर बनाने एवं अन्य विषयों को लेकर विगत 65 माह से जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जिसे अब जनआंदोलन के रूप में चलाया जाएगा इसी कड़ी में दूध के दर में केंद्र सरकार ने 2 रु एवं खाद्य तेलों में केवल 3 माह में 43 प्रतिशत की वृद्धि से आम जनता महँगाई के मार से त्रस्त हो चुकी है,मूल्यों पर केंद्र सरकार नियंत्रित न कर कालाबाज़ारी करने वालों को गोद मे बिठा रखी है इन्ही बातों को लेकर जनता के बीच जनांदोलन शुरू कर रेट कम करने की मांग की है।मध्यम वर्गीय परिवार अब गरीबी रेखा के नीचे आ चुके हैं।आज के रैली को प्रमोद दुबे,ब्लॉक अध्यक्ष प्रशांत ठेंगड़ी,पुष्पेन्द्र परिहार,पार्षद मन्नू लाल यादव,वार्ड अध्यक्ष रोहित साहू,डॉ देवेंद्र,सेवा साहू संहित अनेक कांग्रेस जन उपस्थित थे।