मोदी ने देश को आज फिर से निराश किया

मोदी ने देश को आज फिर से निराश किया

April 20, 2021 0 By Central News Service

रायपुर 20 अप्रैल 2021। प्रदेश कांग्रेस के संचार प्रमुख शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि प्रधानमंत्री मोदी ने अंततः चुनाव प्रचार खत्म होते होते देश को संबोधित करने और देशवासियों के साथ खड़े होने का भाषण देने की औपचारिकता निभा ली। प्रधानमंत्री मोदी ने देश को निराश किया। यह लग रहा था कि जरूरतमंदों तक रेम्सडीवीर कैसे पहुंचेगी टीकाकरण की घोषणा के बाद सब को कैसे टीका मिलेगा यह प्रधानमंत्री बताएंगे टीकाकरण की व्यवस्थाएं कैसे होंगी इस पर प्रधानमंत्री देश से कुछ कहेंगें, देश की बिगड़ती स्थिति पर प्रधानमंत्री से ठोस बातों की अपेक्षा आज पूरे देश को थी लेकिन मोदी ने देश को फिर से निराश किया। आज विश्व में सबसे ज्यादा मौतें भारत में हुई है और सबसे ज्यादा संक्रमण के मामले भारत में आए हैं इस पर प्रधानमंत्री मोदी से कुछ कहने और कुछ करने की अपेक्षा थी लेकिन कुछ भी ठोस कांक्रीट कहने के बजाय प्रधानमंत्री ने आज के भाषण में सिर्फ हवा हवाई बातें की। प्रधानमंत्री ने देश से करोना से लड़ने की कार्य योजना के बारे में कोई बात नहीं की । मोदी ने अपने संबोधन में आज देश को फिर से निराश किया है।

करोना से लड़ाई पर कोरी लफ्फाजी करने और देश को निराश करने के साथ-साथ मोदी ने एक और मामले में आज देश को निराश किया । ताली थाली बजाने बत्ती बंद करने और बालकनी से मोबाइल की लाइट जलाने जैसी बेतुकी बात भी आज नहीं की। मोदी ने ऐसी बात ना करके अपने आप को बचा लिया क्योंकि पूरे देश में मोदी के खिलाफ गुस्सा उमड़ रहा है और अगर मोदी ऐसी कोई बात आज करते तो इसकी तीखी प्रतिक्रिया पूरे देश में होती।