जय व्यापार पैनल का जनसम्पर्क अभियान के तहत, टिम्बर मार्केट, नर्मदापारा, भनपुरी, टाटीबंध एवं लालगंगा शाॅपिग काम्पलेक्स के व्यापारियों से सम्पर्क किया सभी व्यापारियों ने एक स्वर में कहा, इस बार जय-व्यापार जय-व्यापार – अमर पारवानी
March 13, 2021रायपुर। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड़, चुनाव संचालक, गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी, चुनाव सह संचालक मगेलाल मालू, छ.ग. चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, दीपक बल्लेवार, विजय शर्मा चुनाव सह संचालक विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 के प्रचार अभियान के क्रम में आज जय व्यापार पैनल की टीम ने टिम्बर मार्केट, नर्मदापारा, भनपुरी, टाटीबंध एवं लालगंगा शाॅपिग काम्पलेक्स के व्यापारियों से मुलाकात कर जय व्यापार पैनल को विजयी बनाने की अपील की । प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी एवं कोषाध्यक्ष प्रत्याशी उत्तम गोलछा के नेतृत्व में रायपुर जिला से उपाध्यक्ष एवं मंत्री प्रत्याशियों ने व्यापारियों से भेंट करते हुए चुनाव में उनसे समर्थन मांगा। इस दौरान सभी व्यापारी साथियों ने स्वस्फूर्त होकर अपना समर्थन देते हुए इस बार जय व्यापार के नारे लगाए। सभी व्यापारियों ने यह स्वीकारा कि जय व्यापार पैनल की टीम सदैव की व्यापारी हित में समर्पित होकर कार्य करती आ रही है और आज चेम्बर को ऐसे ही सशक्त प्रत्याशियों की आवश्यकता है। प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी ने इस दौरान सभी व्यापारियों से शत प्रतिशत मतदान करने की अपील की।
जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, सह संचालक जितेंद्र दोशी एवं मांगेलाल मालू ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि चेम्बर चुनाव में जय व्यापार पैनल मजबूती के साथ मैदान में है और प्रदेश के व्यापारियों का हमें जोरदार समर्थन मिल रहा है। प्रदेश के व्यापारियों का जोरदार समर्थन हमारी जीत का प्रमाण है। व्यापारी वर्ग जय व्यापार पैनल द्वारा व्यापारी हित में किये गये कार्यों और पैनल की कार्यशैली से प्रभावित है। नरेन्द्र दुग्गड़ ने बताया कि सभी जिलों में हमारे उपाध्यक्ष एवं मंत्री प्रत्याशी भी प्रचार अभियान में जुटे हुए हैं और पैनल के सदस्यों द्वारा व्यापारी हित में किये गये कार्यों और भावी योजनाओं को व्यापारियों तक पहुंचा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज पैनल की टीम ने टिम्बर मार्केट, नर्मदापारा, भनपुरी, टाटीबंध एवं लालगंगा शाॅपिग काम्पलेक्स व्यापारियों ने उनका भव्य स्वागत करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। आलू प्याज अढतियां संघ के व्यापारी ने जय व्यापार पैनल के अध्यक्ष, महामंत्री एवं कोषाध्यक्ष की रंगोली बनाकर एवं ढोल नगाडों के साथ सभी प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत किया।
पैनल से प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी ने उपस्थित सभी व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश के सभी व्यापारी अब परिवर्तन चाहते हैं। व्यापारी अब ये चाहते हैं कि चेम्बर की कमान ऐसे प्रत्याशी के हाथों में हो जो उनके हित के लिए संघर्ष करे और उनकी बात सुने। श्री पारवानी ने कहा कि हमने व्यापारी हित से बढ़कर कभी कुछ भी नहीं माना। हमारे लिए प्रदेश के लिए 6 लाख व्यापारी साथी हमारे अपने हैं जिनके हित के लिए प्रयास करना हमारा परम कर्तव्य है। उन्होंने कहा कि मुझे बहुत खुशी है कि प्रदेश के सभी व्यापारियों ने हमारी टीम के द्वारा किये गये कार्यों को सराहते हुए हमें अपना समर्थन दिया है। आप सभी का समर्थन ही हमारी असली ताकत है और हमें विश्वास है कि इस ताकत के बलबूते हम यह चुनाव निश्चित रूप से जीत रहे हैं। इस दौरान प्रदेश कोषाध्यक्ष प्रत्याशी उत्तम गोलछा ने सभी व्यापारी से चुनाव में मतदान अवश्य करने की अपील की। उन्होंने कहा कि हम चुनाव में व्यापारी हित में किये कार्यों को लेकर आप सभी के बीच हैं। अब आप सभी को यह सुनिश्चित करना होगा कि आप सही का चुनाव करें और उसे चेम्बर की कमान सौंपे क्योंकि यह चुनाव चेम्बर का नहीं बल्कि प्रदेश के सभी व्यापारी साथियों के नेतृत्व का है।
इस अवसर पर मुख्य रूप से भनपुरी से अजय अग्रवाल, जितेन्द्र दोशी, रतन लाल अग्रवाल, अशोक जैन, अशोक गोयनका, शंकर अग्रवाल, कपिल दोशी, चार्ली दोशी, शैलेष दोशी, किशोर संतवानी, राजकुमार अग्रवाल, प्रदीप लुनावत, अमन अग्रवाल, अनिल, जोगिन्दर साहू एवं व्यापारीगण टिम्बर मार्केट से लख्मशी पटेल, नरसिह भाई पटेल, विनोद भाई पटेल, किशोर पटेल, किरिट पटेल, केशु भाई पटेल, चुन्नीलाल पटेल, वालजी भाई पटेल, मयूर पटेल, राजू भाई पटेल, दीपेश पटेल, कपिल भाई पटेल, योगेश पटेल, कार्तिक पटेल, राहुल पटेल, जयेश पटेल, राजू पटेल, चन्दूलाल पटेल, अशोक भाई पटेल एवं व्यापारीगण टाटीबंध से गुरदीप सिंह गरचा (अध्यक्ष गुरूद्वारा कमेटी टाटीबंध) महेन्द्र सिंह खालसा ( पूर्व अध्यक्ष गुरूद्वारा कमेटी टाटीबंध) अम्बरिक सिंह, सुरिन्द्रर सिंह, कुलदीप सिंह श्रवण विश्नोई, बलवीर सिंह, विरेन्द्र सिंह वालिया, ज्ञानी बजिन्द्रर सिंह एवं व्यापारीगण नर्मदापारा से अशोक छेतिजा, मोतीलाल सचदेव, नाथूराम धनवानी, संतोष डोडानी, मनोज लक्ष्वानी एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे ।