बोल बम के नारे से गूंजे शिवालय,सुबह से भक्तों का तातां, रुद्राभिषेक सहित हवन पूजन

बोल बम के नारे से गूंजे शिवालय,सुबह से भक्तों का तातां, रुद्राभिषेक सहित हवन पूजन

August 7, 2023 0 By Central News Service

रायपुर, 7 अगस्त (सेंट्रल न्यूज सर्विस)। सुबह से ही शिवालयों में भक्तों की लंबी लंबी कतारें देखने को मिली बड़ी संख्या में भक्तजन पांचवें सोमवार के दिन भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण करने के लिए पहुंचे हुए थे इसके साथ ही बड़ी संख्या में आप शिवालयों में कावड़ यात्री भी पहुंच रहे हैं शिवालयों में बोल बम के नारे गुंजायमान हो रहा है।

आचार्य योगेंद्रपुरी गोस्वामी ने बताया कि इस बार सावन पूरे 2 माह का है जिसमें सावन सोमबार पड़ रहे हैं जबकि सामान्य तौर पर माह का सावन हर वर्ष रहता है जिसमें पांच सोमवार अधिकतम होते हैं ऐसे में ज्यादातर भक्तजन आज पांच सोमवार को लेकर मंदिर पहुंचे विभिन्न स्थानों पर एवं शिवालयों पर भक्तजन द्वारा स्वाभिषेक भी कराया जा रहा है इसके साथ ही मनोकामना पूर्ति के लिए

हवन पूजन के कार्यक्रम भी बड़ी संख्या में हो रहे हैं। सावन के महीने को भगवान भोलेनाथ के भक्ति के लिए काफी विशेष माना जाता है जिसका असर गांव से लेकर शहर तक देखने को मिल रहा है कांवड़ यात्री बड़ी संख्या में भगवान भोलेनाथ को जल अर्पण करने के लिए सैकड़ों किलोमीटर पैदल चलकर जल अर्पण कर रहे हैं इसमें महिलाओं के साथ-साथ पुरुष भी बड़ी बम के नारे लगाते रहे।

संख्या में शामिल हैं। मंदिरों में बड़ी संख्या में महिलाएं पहुंचे
जिन्होंने भगवान भोलेनाथ से अपनी मनोकामना पूर्ति के लिए दूध, दही, गंगाजल, आदि से अभिषेक किया इसके साथ ही बेलपतरी फूल से सजाया और आरती को बड़ी संख्या में पहुंचे कावड़ यात्री भगवान को जल अर्पण करने के लिए लाइन में खड़े नजर आए ।