मालवीय रोड़ एवं सदर बाजार में सोने चांदी के बाजार में एकतरफा माहौल दिया छाप का – नरेंद्र दुग्गड़

मालवीय रोड़ एवं सदर बाजार में सोने चांदी के बाजार में एकतरफा माहौल दिया छाप का – नरेंद्र दुग्गड़

March 9, 2021 0 By Central News Service


जय व्यापार पैनल का जनसम्पर्क अभियान कटोरा तालाब,
रायपुर। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, चुनाव सह संचालक गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी, चुनाव सह संचालक मगेलाल मालू, छ.ग. चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, दीपक बल्लेवार, विजय शर्मा चुनाव सह संचालक विक्रम सिंहदेव एवं परमानन्द जैन ने बताया कि चेंबर चुनाव अब उफान की ओर है। जय व्यापार पैनल के हौसले बुलंद दिख रहे हैं,व्यापारियों का जबरदस्त समर्थन मिल रहा है। आज अमर पारवानी , अजय भसीन, उत्तम गोलछा एवम् टीम ने सुबह 11बजे कटोरा तालाब से जन संपर्क प्रारम्भ किया। डोर टू डोर संपर्क में व्यापारियों ने उत्साह के साथ विश्वास दिलाया कि अब की बार जय व्यापार को जिताना है।
मालवीय रोड में व्यापारियों ने मिठाईयां खिलाते हुए अग्रिम बधाईयां दी। जगह जगह स्वागत हुआ। जय व्यापार पैनल की संपर्क यात्रा का जबरदस्त स्वागत अभिनंदन सदर बाजार में हुआ। मानो दीवाली आ गई हो, फटाका की गूंज रुकने का नाम नहीं ले रही थी, हर दुकानदार स्वागत को आतुर दिखा। मिठाइयों सरबत आदि से कदम कदम पर स्वागत हुआ। फव्वारे के द्वारा सुनहरी पन्नियो ने पूरे मार्ग को सोने चांदी के रंगों में रंग दिया। फूलों की पंखड़ियों की लगातार वर्षा विजय का स्पष्ट संकेत दे रही थी।
ड्रोन के द्वारा गुलाब की पंखुड़ियां की वर्षा का आकर्षण देखने लायक था। सराफा का केंद्र नाहटा मार्केट में विशाल फूलों के हार से सराफा व्यवसाई भाइयों ने अमर पारवानी एवं सभी प्रत्याशियों का उत्साहपूर्ण वातावरण में स्वागत किया एवं काफी देर तक अब की बार जय व्यापार के नारों से सदर गूंजता रहा। इस अवसर पर महावीर बुरड, भीकमचंद कोचर मगेलाल मालू, त्रिलोक बरडिया, नारायण दम्मानी, दिनेश जैन, मूलचंद गोलछा, शिवराज बैद, अभय भंसाली, चेतन सोनी, निलेश शाह, प्रकाश झाबक, नीलेश सेठ (लाला) आदि उपस्थित थें सदर में चर्चा हो रही थी कि आज से पहले चेंबर चुनाव के किसी प्रत्याशी का ऐसा स्वागत अभिनंदन आज से पहले कभी नहीं हुआ आत्मीय स्वागत से सभी प्रत्याशी अभिभूत थें।

नरेन्द्र दुग्गड़ ने बताया कि आज प्रत्याशियों ने रायपुर, दुर्ग एवं राजनांदगांव जिला में प्रचार किया। रायपुर दौरे के दौरान स्थानीय उपाध्यक्ष एवं मंत्री प्रत्याशियों ने भी व्यापारियों से भेंट करते हुए उनसे समर्थन मांगा। इस दौरान श्री पारवानी एवं उनकी टीम ने व्यापारियों का आभार व्यक्त करते हुए उनका अभिवादन किया। तत्पश्चात दुर्ग एवं राजनांदगांव मुख्य बाजार में प्रत्याशियों ने प्रचार करते हुए पैनल द्वारा व्यापारी हित में किये जाने वाले भावी योजनाओं पर चर्चा की और उनसे सुझाव लिये।
पैनल से प्रदेश अध्यक्ष प्रत्याशी अमर पारवानी ने उपस्थित सभी व्यापारियों को संबोधित करते हुए कहा कि आप सभी का स्नेह और समर्थन अभिभूत करने वाला है। व्यापारी साथियों का यह समर्थन जय व्यापार पैनल की असली ताकत है और मुझे पूरा विश्वास है कि ये ताकत व्यापारी हित की एक बुलंद आवाज बनकर आगे बढ़ेगी। उन्होंने कहा कि हम सभी व्यापारी हैं और हमारे लिए व्यापारी हित से बढ़कर कुछ नहीं। श्री पारवानी ने कहा कि यह कोई राजनीतिक चुनाव नहीं है जहां हम मतदाताओं को प्रलोभन देकर वोट मांगे। यह चुनाव व्यापारिक संगठन का चुनाव है, जिसमें हमारी प्राथमिकता केवल व्यापारी हित है। हमने सदैव ही व्यापारी हित में कार्य करने का प्रयास किया है और सभी व्यापारी साथियों के सहयोग से इसमें सफल हुए हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से राजेन्द्र जग्गी, कैलाश खेमानी, वासु माखीजा, राजेन्द्र जैन, सुरिन्द्र सिंह कटोरातालाब से तेज कुमार बजाज, सुरेश सहगल, राजू वासवानी, जगदीश कलश, संतसिंह कोहली, त्रिभुवन अग्रवाल, किशन चंदनानी, लवली भाटिया, महेश माटा, पिताम्बर कोड़वानी, रिक्की जुडानी, अप्पू वाडिया, जस्सू राहूजा, रितेश जसवानी, राजू पंजवानी, दिलीप केवलानी, बबला होतवानी, चंद्र कुमार डोडवानी, कैलाश चरनानी, जोसेफ मैथ्यू, मोहम्मद इशाक, किशन मनूजा, पारस भंसाली, राजू मनवानी, जीवत तोलवानी एवं व्यापारीगण सदर बाजार से कस्तूरचंद बुरड, सुरेश भंसाली, दीपचंद कोटडिया, पवन अग्रवाल, हरीश डागा, कैलाश सोनी, राजेन्द्र भाई गोलछा, धरमचंद भंसाली, महावीर मालू, सुनील सोनी एवं व्यापारीगण मालवीय रोड़ से सुभाष बजाज, लवी रहेजा, महेश मेठानी, अविनाश मेठानी, राजेश चावला, अशोक डेम्बानी, दीपक रोहरा, सुशील कृष्णानी, अमर पृथ्वानी एवं व्यापारीगण उपस्थित रहे
विक्रम सिंह देव
जय व्यापार पैनल
8889902381