रामचरित मानस का सम्पूर्ण पाठ जीवन के लिए बेहद जरूरी —- तारिणी नीलम चन्द्राकर

रामचरित मानस का सम्पूर्ण पाठ जीवन के लिए बेहद जरूरी —- तारिणी नीलम चन्द्राकर

March 8, 2021 0 By Central News Service

जीजामगांव– गणेशपुर (दरबा) में रामचरित मानस के उद्घाटन समारोह के मुख्यातिथि के रूप में पहुँचे जिला पंचायत के जिला पंचायत धमतरी के सभापति आदरणीया श्रीमती तारिणी नीलम चन्द्राकर जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि रामचरित मानस जीवन के लिए बेहद जरूरी है , आप सभी इस आयोजन का लाभ जरूर ले क्योकि यह ऐसा कार्यक्रम है कि साल में एक बार ही देखने सुनने का मौका मिलता है , मुझे ऐसा लगता है कि रामचरित मासन का पुस्तक आप सभी के घरों में होंगे लेकिन किसी ने कभी ऐसा नई किया होगा कि आप उस पुस्तक को खोल के 2 घण्टे पड़ने बैठ जाये , यह बहुत अच्छा मौका होता है कि आप इस रामायण सम्मेलन का लाभ लेकर रामचरित के सम्पूर्ण पाठ को सीखे और उसी के कह अनुसार आप उसके रास्ते मे चले और उसे पालन भी करे , आज हम अगर भगवान श्रीराम जी का आदेशो का पालन करे तो जीवन सुखमय हो जाएगा आज कितने अच्छे से यहां के युवा लोग भी इस कार्यक्रम का सहयोग बनाये रखे है , आज सभी युवा साथी भी भक्ति कार्यक्रमो में साथ दे तो प्रत्येक गांव में हर हमेसा कार्यक्रम होता रहेगा ,,

कार्यक्रम के अध्यक्षता कर रहे श्री नीलम चन्द्राकर जी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आज गांव गणेशपुर मुझे गांव अयोध्या जैसा लग रहा है जहाँ भी जाओ गांव के हर कोने में राम का नाम गूंज रहा है , आप लोगो के ही सहयोग से होना संभव है , ऐसा ही हर साल कार्यक्रम करना चाहिए और गांव को हमेसा भक्तिमय करके गांव की समरसता को कायम रखना आप लोगो के लिए बेहद जरूरी है,
साथ मे आए – महिम शुक्ला जी, चन्द्रप्रकाश देवांगन जी, लेखराम साहू जी, मनीष साहू जी उमेश कंडरा जी

विशिष्ठ अतिथि रहे —- श्रीमती रेखा कल्याण यादव(सरपंच ग्राम पंचायत गणेशपुर), श्री अनिल सोनी (उपसरपंच), श्री आनंद निषाद (पूर्व सरपंच), श्रीमती अमरिका नेताम (पंच), कुमारी बाई (पंच), आशाबाई (पंच), लकेश्वरी साहू (पंच), मोतिम निषाद (पंच), सत्यवती (पंच), बेनीराम (पंच), पालूकराम (पंच), तिजऊ राम पंच एवं गांव के समस्त वरिष्ठ नागरिक , गणमान्य नागरिक उपस्तिथि थे।