जय व्यापार पैनल को जांजगीर – चांपा के व्यापारियों से मिला जबरदस्त समर्थन

जय व्यापार पैनल को जांजगीर – चांपा के व्यापारियों से मिला जबरदस्त समर्थन

March 1, 2021 0 By Central News Service

रायपुर। जय व्यापार पैनल के मुख्य चुनाव संचालक नरेन्द्र दुग्गड, चुनाव सह संचालक गारगी शंकर मिश्रा, चुनाव सह संचालक जितेन्द्र दोशी, छ.ग. चेम्बर आॅफ काॅमर्स एण्ड़ इंडस्ट्रीज के उपाध्यक्ष राजेन्द्र जग्गी, दीपक बल्लेवार, विजय शर्मा एवं चुनाव सह संचालक विक्रम सिंहदेव ने बताया कि छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स एण्ड इण्डस्ट्रीज चुनाव 2021 के प्रचार अभियान के तहत आज जय व्यापार पैनल ने जांजगीर- चांपा का दौरा कर व्यापारियो से भेंट की। इस दौरान स्थानीय व्यापारियों एवं विभिन्न व्यापारिक संगठनों ने सभी प्रत्याशियों का जोरदार स्वागत करते हुए श्इस बार- जय व्यापारश् के नारे लगाए। व्यापारियों द्वारा भव्य एवं जोशीले स्वागत पर सभी प्रत्याशियों ने उनका अभिवादन करते हुए उनका आभार जताया। इस कड़ी में एक बैठक का आयोजन किया गया जिसमें सभी व्यापारियों ने इस बार चुनाव में जय व्यापार पैनल को अपना समर्थन देने का ऐलान किया। सभी व्यापारियों ने कहा कि आज प्रदेश चेम्बर अपनी साख बचाने के लिए संघर्ष कर रहा है इसलिए हम सभी को अब सशक्त प्रत्याशी का चुनाव कर उन्हें संगठन की बागडोर सौंपनी होगी।
पैनल के प्रदेश मुख्य चुनाव संचालक नरेंद्र दुग्गड़ ने जानकारी देते हुए बताया कि चेम्बर चुनाव के प्रचार अभियान के क्रम में आज हमारी टीम जांजगीर- चांपा पहुंची। जहां व्यापारियों द्वारा किये गये जोशीले स्वागत से हम सभी अभिभूत रहे। उन्होंने बताया कि बैठक में सभी व्यापारियों ने कोरोनाकाल में अमर पारवानी एवं उनकी टीम द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें अपना समर्थन देने का ऐलान किया। व्यापारियों ने इस बात पर हर्ष जताया कि अब उन्हें ऐसे सशक्त प्रत्याशी को प्रदेश चेम्बर की बागडोर सौंपने का अवसर मिला है जिन्होंने हमेशा ही मुश्किल हालात में व्यापारियों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर उनकी समस्याओं का निराकरण करने का प्रयास किया।
बैठक को संबोधित करते हुए श्री पारवानी ने कहा कि हम सभी व्यापारी हैं और हमारे लिए व्यापारी हित से बढ़कर कुछ भी नहीं। आप सभी व्यापारी साथियों की एकता ही हमारी असली ताकत है और इसी के दम पर हमने व्यापार जगत के सामने आई बड़ी से बड़ी मुश्किलों का डटकर सामना कर जीत हासिल की है। उन्होंने सभी व्यापारियों से आव्हान किया कि वे इस चुनाव में अपने मत का प्रयोग अवश्य करें और सही का चुनाव कर उसे संगठन की कमान सौंपे।

उन्होंने कहा कि हम सदैव व्यापारी हित के लिए कार्य करते रहेंगे क्योंकि हम बिना किसी स्वार्थ के लिए चुनाव में आप सभी के बीच हैं। आप सभी का सहयोग ही हमारी प्रेरणा और हमारी ताकत है। बैठक को महामंत्री प्रत्याशी अजय भसीन और कोषाध्यक्ष प्रत्याशी उत्तम गोलछा ने भी संबोधित किया।
इस दौरान मुख्य रूप से प्रकाश अग्रवाल, सुनील साधवानी, विशाल केडिया, सतीश केडिया, अनिल मनवानी, सुनील मनवानी, किशोर मनवानी, तौसीफ मेमन, अमीन मेमन, अली भाई, विनय अग्रवाल, नागंद गुप्ता, मनोज मित्तल, राम खुबवानी, अनिल गुप्ता, कृष्णा देवांगन, राजेंद्र गुप्ता, हरीश वाधवानी, रौनक गुप्ता, राजू चंदानी, सुमित थवानी, मन्नू जेठानी, दिलीप मीरचंदानी, रघु सोनी, सत्यनारायण सोनी, संतोष सोनी, कैलाश सोनी, पंकज गुप्ता, रमेश जालान, अनिल गुलबानी, जितेंद्र शिवानी, अनिल सोनी, संजय अग्रवाल, संजय उपहार, अनिल गुप्ता, केतन पटेल, प्रमोद खुबचंदानी, सालप केडिया, विनोद तिवारी, नन्ना शर्मा, कुलवंत सलूजा, राजीव मिश्रा, राजा चश्मा, पीसी धमेचा, अजु वीरानी, राज अग्रवाल, मन्नू विरानी, ऋषि तहलनि, ऋषि अग्रवाल, गोपाल बजाज, मुरली गुरनानी, अमन बजाज, अमित जैन, विकेश भोपाल पुरिया, रमेश अग्रवाल, मोनू बजाज, पवन पालीवाल, शरद पालीवाल, प्रमोद सिंघानिया, दीपक सिंघानिया, विक्की बजाज, अशोक बजाज, कमल गुरनानी, आनंद अग्रवाल, पंकज अग्रवाल, अशोक अग्रवाल, धनराज अग्रवाल, नीलेश अग्रवाल, पवन अग्रवाल, रवि सितलानी सहित बड़ी संख्या में व्यापारीगण उपस्थित थे।