नव युवा दुर्गा उत्सव समिति खैरटकला( टिकरापारा) में पदाधिकारी गठन… अध्यक्ष गोपनाथ विश्वकर्मा , सचिव चन्द्रशेखर पटेल , कोषाध्यक्ष पंकज चंद्राकर बने….
September 22, 2022बागबाहरा 22 सितंबर 2022/ प्रतिवर्षनुसार इस वर्ष भी खैरटकला (टिकरापारा) में मां दुर्गा कि प्रतिमा का स्थापना किए जाएंगे, जिसमें नव युवा दुर्गा उत्सव समिति खैरटकला में सर्वसम्मति से पदाधिकारी मनोनीत किया गया।
जिसमें- अध्यक्ष गोपनाथ विश्वकर्मा, उपाध्यक्ष -सागर चन्द मांझी, सचिव -चन्द्रशेखर पटेल,सह सचिव- गोवर्धन ठाकुर, गोकुल ठाकुर, कोषाध्यक्ष -पंकज चन्द्राकर , उपकोषाध्यक्ष -हेमकुमार ठाकुर, संचालक -शोभाराम ठाकुर , प्रमुख सलाहकार -हनुमंत नाग ,मोहन पटेल,संगठन मंत्री – चुनुराम ठाकुर ,ईश्वर ठाकुर, प्रेरणास्रोत – दुर्गेश्वर् मिश्रा
ओमप्रकाश ,भृत्य- फगेश , सदस्य गण में -बेदराम ठाकुर,हूमन पटेल, करण ठाकुर, चुनेश्वर, शिवकुमार,सिकंदर, ओमप्रकाश, सुनील ,मुक्तेश्वर , गोविन्द , शिवा , राकेश, देव कुमार , हेमंत, सुरेश , चेतन , लाल कुमार , रूपसिग , गोप सिंग हंसराज,देवराज, तेजराम, शामिल हैं।
गौरतलब है कि खैरटकला प्रति वर्ष नवरात्रि कि पावन पर्व मनाया जाता है, जिसमें प्रतिदिन भजन सेवा के साथ -साथ मनोरंजन के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित करते हैं।
इस वर्ष नव युवा दुर्गोत्सव समिति खैरटकला दिनांक 03 अक्टूबर दिन सोमवार अष्टमी के दिन डीजे डांस प्रतियोगिता का आयोजन रखा गया।
जिसमें ग्रुप डांस में प्रथम ईनाम 7001रुपए एवं ट्राफी, द्वितीय ईनाम 5001रुपए एवं ट्राफी, तृतीय ईनाम 3001रुपए एवं ट्राफी, प्रवेश शुल्क 150 रुपए,इसी प्रकार युगल डांस में प्रथम ईनाम 3001रुपए एवं ट्राफी, द्वितीय ईनाम 2001रुपए एवं ट्राफी, तृतीय ईनाम 1501रुपए एवं ट्राफी, प्रवेश शुल्क 100 रुपए और एकल डांस में प्रथम ईनाम 2001रुपए एवं ट्राफी, द्वितीय ईनाम 1501रुपए एवं ट्राफी, तृतीय ईनाम 1001 रुपए एवं ट्राफी, प्रवेश शुल्क 50 रुपए रखें गए हैं।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक खल्लारी विधानसभा द्वारिकाधीश यादव, अध्यक्षता श्रीमती अलका चंद्राकर जिला पंचायत सदस्य, विशिष्ट अतिथि तेजन चंद्राकर अध्यक्ष कृषि उपज मंडी बागबाहरा, विशेष अतिथि सुरेश पटेल (सरपंच ग्रा.पंचायत खैरट कला), माधो माँझी (जनपद सदस्य), छत्तर सिंग माझी उपसरपंच , राधे श्याम चन्द्राकार,विनोद चन्द्राकार सचिव ग्राम पंचायत खैरटकला करेंगे। निर्णायक में हनुमंत नाग, एस के नायक,सुरज मिर्धा, आरती नायक रहेंगे। संचालन के लिए शोभा राम ठाकुर, छत्तर सिंह ठाकुर करेंगे।
डीजे डांस प्रतियोगिता में नव युवा दुर्गात्सव समिति ने अपील किए हैं कि प्रतियोगिता में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेकर अपनी कला को प्रदर्शित करें।