महासमुंद बजरंग दल ने किया वैलेंटाइन का विरोध, कहा मातृ-पितृ दिवस के साथ ,शहीद दिवस मनायें, आज हि के दिन हमारे जवानों ने पुलवामा हमले में वीरगति को प्राप्त की थी- बजरंग दल
February 14, 2021महासमुंद -बंजरग दल ने 14 फरवरी वैलेटांइन डे के विरोध में को विराट बाईक रैली निकाल कर शहर के सभी उद्यान में प्रेमी जोडीयों को तलाश कर भारतीय संस्कृति के अवगत कराया। बजरंगीयों की बाईक रैली आज नगर के नकुल ढिढि उद्यान से प्रारंभ हो कर बागबाहरा रोड़ स्थित संजय कानन, बीटीआई रोड़ स्थित गुरू गोविंद सिंह उद्यान, सिविल लाईन स्थित बाल उद्यान, गांधी चैक होते हुये नेहरू चैक, अम्बेडकर चैक, एकता चैक, कुशाभाउ ठाकरे, नयापारा शिव चैक, संत रविदास उद्यान,दलदली रोड़ नर्सरी, मंडी होते हुये सुभाष नगर स्थित सुशिल सैम्युलस उद्यानों सहित अनेक संधिग्द स्थानो में बंजरगीयों ने भारतीय सभ्यता जागृत करने के लिए कार्यवाहीं की, जिसमें कई प्रेमी जोडी पकडाये जिन्हे भारतीय सभ्यता की ज्ञान समझा कर छोड़ दिया गया ।उन्हे बताया गया कि ये अंग्रेजी परम्परा का त्यौहार है, हम भारतीय है जिसे 14 फरवरी को मातृ पृत दिवस मनाया चाहिये ना कि अंगे्रजी त्यौहार वैलेटांइन डे। इसके अलावा आज हम उन शहीदों को नहीं भुल सकते,जो पुलवामा हमले में शहीद हुए। यदि भारतीयता के नाते मनाना है तो मातृ-पितृ दिवस एवं पुलवामा के शहीद जवानों का शहादत दिवस मनाओ। बजरंग दल प्रमुख एवं मिडिया प्रभारी गुडडा सिन्हा ने बताया कि आज हमारे देश वासी इतने व्यस्त हो गए कि पश्चिम सभ्यता एवं हिंदू सभ्यता के बीच का फर्क भुल रहें है,लेकिन देशवासी उस पुलवामा हमले को नहीं भुले जो हमारे देश के जवान ने अपने प्राण कि आहुति दिये। हमारे दल सिर्फ पश्चिमी सभ्यता का विरोध करते है। आज नवयुवकों से अनुरोध है कि भारतीय संस्कृति को जागृत करे।
आज शहर में वैलेटांइन डे के विरोध की बाईक रैली में बजरंगी बड़ी संख्या में उपस्थित थे। जिसमें प्रमुख रूप से जिला सुरक्षा प्रमुख छबी सिन्हा, जिला सह संयोजक आशुतोष साहू, जिला मिडिया प्रभारी गुड्डा सिन्हा, गौ रक्षा प्रमुख सुमन सेन्द्रे, जगन्नाथ छुरा, नगर संयोजक प्रभात पाटकर, प्रचार प्रसार प्रमुख रवि रात्रे, नरेश नायक,सुशिल सोनी, बिट्टू जलछत्री, भुनेश्वर कुमार, गोलु वर्मा, दिनेश पटेल, खल्लारी प्रमुख योगेश साहू, भेखलाल पटेल, दिपक राव, राजेन्द्र कुमार, नेतराम, राजकुमार, अभय कुमार,ओम साहू, टोका सोनी, हरीश सोनी, सागर मनहरे, जगत पटेल, सुदामा, शिवा, सतीश जगत, मनीष ध्रुव, जमित यादव,गुरू चंन्द्राकर, ओमकार साहू,छोटु साहू, गोलू, राजा राजपुत, अमीत टंण्डन, सहित अन्य लोग बड़ी संख्या में उपस्थित थे।