महासमुंद अमेजोन प्राइम वीडियो वेब सीरिज तांडव का बजरंग दल एवं हिंदु युवा वाहिनी ने किया विरोध, निर्देशक का किया पुतला दहन, कहा हिन्दुओं कि भावना से खिलवाड़ नहीं
January 21, 2021महासमुंद -बंजरग दल एवं हिंदु युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने वेब सीरिज में चल रहे , तांडव का का किया विरोध ,कहा कि हिन्दू धर्म का अपमानित किया जा रहा है। बजरंग दल एवं हिंदु युवा वाहिनी ने बताया कि अमेजोन प्राइम वीडियो पर चल रही वेब सीरीज तांडव में धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाने का काम किया है जिसमें सीरीज के पहले एपिसोड के ही एक सीन में एक्टर जीशान अयू घब भगवान शंकर से मिलता-ंजुलता रूप बनाए हुए हैं. उनके हाथ में त्रिशूल और गले में रुद्राक्ष की माला है. हालांकि, एक्टर ने इस सीन में कोट-पैंट पहन रखा है. भगवान शिव के रूप में वह कहते हैं- आखिर आपको किससे आजादी चाहिए.तभी मंच पर संचालक की भूमिका में नारद मुनि का किरदार आता है. वे कहते हैं-नारायण-नारायण. प्रभु कुछ कीजिए. रामजी के फॉलोअर्स लगातार सोशल मीडिया पर बढ़ते ही जा रहे हैं. यह फिल्म की कहानी कही ना कही हिन्दू भावनाओं को ठेंस पहुंचाने के विरूध्द में डायरेक्टर अली अब्बास, राइटर गौरव सोलंकी सहित अन्य कलाकारों पर धार्मिक भावनाओं को भड़काने और व हिन्दू धर्म के भावना को ठेंस पहुचाने के विरूध हम बजरंग दल व हिन्दू युवा वाहीनी के कार्यकर्तागण द्वारा स्थानीय नेहरू चैक में पुतला दहन किया गया जिसमें जिला सुरक्षा प्रमुख छवि सिन्हा, जिला सह संयोजक आशुतोष साहू ,जिला मीडिया प्रभारी गुड्डा सिन्हा ,हिन्दू युवा वाहीनी जिलाध्यक्ष सुमन शेन्दरे, विक्की यादव, जिला संयोजक हियुवा शंकर पांडे, जिला मंत्री हियुवा सागर विभार, जिला मीडिया प्रभारी हियुवा एवं जितेन्द्र साहू, जगन्नाथ छुरा, नरेश नायक,मोनू राजपूत, भरत डोंगरे, अमित यादव, यागेश सोनवानी, रमन ठाकुर, आदित्य साहू, तरूण साहू, देवेन्द्र साहू, राकेश साहू, हिमांशु साहू, हर्ष साहू, अमन वर्मा, आशु शर्मा, सहित हिन्दू समाज के युवा कार्यकर्ता बहुत अधिक संख्या में उपस्थित थें।