रासेयो राष्ट्रीय एकता शिविर हरियाणा में सम्मिलित हुए स्वयंसेवक दिनेश साहू…राष्ट्रीय एकता शिविर में किया छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व…
October 23, 2024संपादक मनोज गोस्वामी
11 से 17 अक्टूबर राष्ट्रीय एकता शिविर हरियाणा में दिनेश ने किया महासमुंद जिले का प्रतिनिधित्व
महासमुंद 23 अक्टूबर 2024/ भारत सरकार युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय व राष्ट्रीय सेवा योजना प्रकोष्ठ द्वारा राष्ट्रीय एकता शिविर गुरु जंभेश्वर विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय, हिसार (हरियाणा), भारत में दिनांक 11 से 17 अक्टूबर 2024 तक आयोजित किया गया । जिसमे महासमुंद जिले से शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय महासमुंद की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई से डॉ.अनुसुइया अग्रवाल प्राचार्य एवं डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो जिला महासमुंद के मार्गदर्शन में स्वयंसेवक दिनेश कुमार साहू एम ए हिंदी प्रथम सेमेस्टर राष्ट्रीय एकता शिविर में छत्तीसगढ़ राज्य का प्रतिनिधित्व किया । राष्ट्रीय एकता शिविर में देश भर के 20 राज्यों के 200 स्वयंसेवक सम्मिलित हो रहे है ।
जिसमें प्रथम दिवस, कार्यक्रम के उद्घाटन अवसर पर मुख्य अतिथि प्रोफेसर दीप्ति धर्माणी,वाइस चांसलर, चौधरी बाबू लाल विश्विद्यालय हरियाणा, कार्यक्रम के शुभारंभ में सभी राज्यों ने अपने परिचय गीत नृत्य के माध्यम अपने राज्य संस्कृति के माध्यम से झलक बिखेरा, जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने “मोर छत्तीसगढ़ महतारी तोला बारम्बार प्रणाम हे” गीत पर स्वयं सेवकों ने प्रस्तुति दी। राष्ट्रीय एकता शिविर का दूसरा दिन कौशल विकास व सोसल मीडिया पर चर्चाएं चली । डिजिटल साक्षरता पर चर्चाएं चली । विजय दशमी की खास अवसर पर । अंत में रावण दहन कर दशहरा पर्व मनाया गया।
राष्ट्रीय एकता शिविर का तीसरा दिन कुरुक्षेत्र में ले जाया गया जहां महाभारत कथा की वो पवित्र स्थल जहां पर महाभारत का युद्ध हुआ था । और जहां पर श्री कृष्ण जी ने अर्जुन को गीता का उपदेश दिया था।
स्वयं सेवकों को महाभारत कथा के सार तत्व को बताया गया!पश्चात सारे स्वयं सेवकों को कुरुक्षेत्र पैनोरमा,विज्ञान केन्द्र घुमाया गया। धरोहर हरियाणा संग्रहालय घुमाया गया । जहां पर कुरुक्षेत्र का सांस्कृतिक, पारंपरिक जीवन व्यवस्था की जानकारी प्राप्त किए । राष्ट्रीय एकता शिविर का चौथा दिन नियमित दिनचर्या में आकर्षण प्रश्न मंच विभिन्न प्रतियोगिताओ का जिसमें पोस्टर, रंगोली व भाषण के का आयोजन किया गया ।
भारतीय इतिहास विशेषज्ञ डॉ. महेंद्र सिंह ने भारतीय इतिहास के बारे से लेकर आधुनिक डिजिटल भारत तक का इतिहास के बारे में जानकारी स्वयं सेवकों को दी! जिसमें आजादी के लिए अमर शहीदों, और महान क्रांति कार्यों के बारे में बढ़ी गहराई के साथ चर्चा करते हुए स्वयं सेवकों को भारतीय इतिहास के प्रति आकर्षक किया । शिविर के पांचवे दिवस सभी राज्यों की सांस्कृतिक प्रस्तुति की गई जिसमे छत्तीसगढ़ राज्य के स्वयंसेवकों द्वारा लोक नृत्य पंथी ,सुवा नृत्य, राउत नाचा, , बारहमासी, कर्मा ददरिया की प्रस्तुति दी गई। हिसार NIC कैंप में आज हुआ “एकता पर्व “
राष्ट्रीय एकता शिविर का आज छठवां दिन योग के साथ श्रमदान किया गया,16 राज्यों से आये स्वयं सेवकों ने किया श्रमदान जिसमें गार्डन, सड़क, व भवनों के मैदान सार्वजनिक जगहों पर अभियान चलाया गया ।
समापन दिवस में अतिथियों ने माल्यार्पण, मां सरस्वती की पूजा अर्चना कर एकता पर्व में 16 राज्यों से आए स्वयंसेवकों ने अपनी शानदार प्रस्तुतियों की झलकियां प्रस्तुत किए । प्रत्येक राज्यों के स्वयं सेवकों ने अपनी भाषा वेशभूषा और कला संस्कृति को उजागर किया । समापन सत्र पर मुख्य अतिथि कलेक्टर, कुलपति जी,RD दिल्ली से अधिकारी , व RD अंजू गुप्ता जी शामिल हुए । इस सत्र पर विभिन्न चर्चाओं और उद्बोधनों के साथ स्वयं सेवकों को प्रमाण पत्र और कार्यक्रम अधिकारियों और क्रीड़ा के विजेता प्रतिभागियों को प्रतीक चिन्ह से किया गया सम्मान ।
जिसमें छत्तीसगढ़ की टीम ने भी “मोर छत्तीसगढ़ महतारी हे जीहां सुख और दुःख के चिन्हारी हे” पर नृत्य किया । सफल शिविर में सम्मिलित होने पर प्राचार्य प्रो (डॉ) अनुसुइया अग्रवाल ने श्रेष्ठ प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दी ।
महाविद्यालय प्राध्यापक गण श्रीमती करुणा दुबे, डॉ. रीता पांडेय, डॉ. नीलम अग्रवाल, डॉ. मालती तिवारी जिला संगठक रासेयो जिला महासमुंद, मनीराम धीवर, अजय कुमार राजा कार्यक्रम अधिकारी रासेयो पुरुष इकाई, डॉ. सीमारानी प्रधान, प्रदीप कन्हेर, श्रीमती राजेश्वरी सोनी कार्यक्रम अधिकारी रासेयो महिला इकाई, डॉ. अजय कुमार देवांगन, सुश्री प्रियंका सोनवानी, मुकेश साहू, प्रकाशमणि साहू जनभागीदारी व्याख्याता रसायनशास्त्र एवं महाविद्यालय अधिकारी कर्मचारी सहित रासेयो स्वयंसेवकों दल नायक गोपी सिन्हा, मनोज देवांगन, शीतल देवांगन, खुशबू कन्नौजे ने हर्ष व्यक्त करते हुए शुभकामनाएं दी ।