श्री कृष्ण कि मनमोहक रुप देखकर पुरे गोपियां हो गए थे मंत्रमुग्ध – महराज पं. भीम प्रसाद मिश्रा….. श्री मद्भागवत कथा का आज पांचवां दिवस…

श्री कृष्ण कि मनमोहक रुप देखकर पुरे गोपियां हो गए थे मंत्रमुग्ध – महराज पं. भीम प्रसाद मिश्रा….. श्री मद्भागवत कथा का आज पांचवां दिवस…

September 28, 2024 0 By Central News Service

महासमुंद 28 सितंबर 2024/ नगर के वार्ड नंबर 10 में स्व: श्री उदेराम साहू जी ( विघुत विभाग सेवानिवृत्त) एवं स्व श्री संतोष साहू कि स्मृति में साहू परिवार के द्वारा श्री मद्भागवत महापुराण ज्ञान यज्ञ सप्ताह का आयोजन 23 सितंबर से 30 सितंबर तक रखा गया है। जिसमें कौंदकेरा (राजिम ) वाले महराज पं. श्री भीम प्रसाद मिश्रा जी अपनी अमृत वाणी से कक्षावाचन एवं परायण कर्ता नागेन्द्र कुमार शर्मा कर रहे हैं।जिसमें मुख्य श्रोता अजमान परिक्षित कि रुप में डॉ. लोकेश्वर साहू एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती धनेश्वरी साहू एवं नरेंद्र साहू एवं उनकी धर्मपत्नी श्रीमती चंद्रिका साहू गीता ज्ञान का रसपान कर रहे हैं। आखरी दिवस पर 01 सितंबर दिन मंगलवार को गीता पाठ के साथ शांति भोज (भण्डारा) का आयोजन भी रखा गया है।

पं. भीम प्रसाद मिश्रा जी ने श्रीमुख से आज श्री कृष्ण बाल लीला एवं श्री कृष्ण रूखमणी विवाह , रासलीला का रसपान आज श्रोताओं को करवाया गया। जिसमें आज सभी भक्तजन बाल लीला एवं श्री कृष्ण विवाह का आनंद लिया जिससे भक्तजन महिलाएं बच्चे से लेकर हर एक व्यक्ति श्री कृष्ण कि अपार रास लीला में झूम उठे, श्रीकृष्ण एवं रूखमणी के मनमोहक रूप ने सभी को मन्त्र मुग्ध कर दिया।

साहू परिवार के द्वारा हो रहे इस आयोजन में श्रीमती कौशिल्या साहू – स्व श्री उदेराम साहू,श्रीमती जयंती साहू- हरकू साहू, श्रीमती राम्हीन -केदार साहू, श्रीमती हीरा – स्व श्री संतोष साहू, श्रीमती भारती – दीपक साहू एवं समस्त साहू परिवार के तरफ से यह आयोजन किया जा रहा है। जिसमें कार्यक्रम कि विषेश सहयोगी एवं कार्यकर्ता योगेश कश्यप कर रहे हैं।