मुख्यमंत्री द्वारा रासेयो इकाई शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय को राज्य स्तरीय सम्मान प्राप्त
September 28, 2024संपादक मनोज गोस्वामी
महासमुंद 28 सितंबर 2024/ राज्य स्तरीय राष्ट्रीय सेवा योजना स्थापना दिवस एवं पुरस्कार वितरण तथा सम्मान समारोह 2023-24 का आयोजन मुख्यमंत्री जी के मुख्य आतिथ्य में इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय रायपुर के नवीन कृषक सभागार में आयोजित किया गया था, जिसमें श्रेष्ठ संस्था इकाई स्तर महाविद्यालय के लिए पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय से महासमुंद जिले की शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय महासमुंद को यह पुरस्कार एव सम्मान, राष्ट्रीय सेवा योजना, पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय के समन्वयक प्रोफेसर एल एस गजपाल, महासमुंद जिले की जिला संगठक डॉक्टर मालती तिवारी, महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर शील भद्र कुमार के मार्गदर्शन एवं दिशा निर्देशन में मुख्यमंत्री द्वारा पुरस्कार एवं सम्मान प्राप्त हुआ ।
इस सम्मान समारोह कार्यक्रम में महासमुंद जिले के कार्यक्रम अधिकारी श्रीमती कमला दीवान शासकीय महाविद्यालय बलोदा, मनहरण ठाकुर शासकीय नवीन महाविद्यालय चिरको ,शिव प्रसाद पटेल शासकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय दुर्ग पाली, आर के पटेल दुर्गा उच्च माध्यमिक विद्यालय लंबर एवं स्वयंसेवक शासकीय महाप्रभु स्नातकोत्तर महाविद्यालय से मनोज कुमार देवांगन, लोकनाथ, खुशबू देवांगन, शीतल कन्नौजे, शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय से कुमारी देवयानी सोनवानी, कुमारी तनुश्री चौहान, शांन्त्रि बाई महाविद्यालय से यमन सिन्हा, नीरजा ठाकुर, शासकीय नवीन चिरको महा. से कोमेश गोस्वामी , अखिलेश यादव स्वयंसेवक शामिल हुए।
इस कार्यक्रम में शासकीय माता कर्मा कन्या महाविद्यालय की कार्यक्रम अधिकारी डॉक्टर सरस्वती वर्मा को श्रेष्ठ इकाई स्तर पर पुरस्कार एव सम्मान प्राप्त होने पर समस्त राष्ट्रीय सेवा योजना परिवार एवं महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर शीलभद्र कुमार, डॉक्टर श्वेतलाना नागल, डॉ मनोज शर्मा , ओमप्रकाश पटेल, अरविंद साहू, ओंकार साहू, जगदीश खटकर, कविता गहिर ,वंदना यादव वी के साहू, अजय श्रीवास, खगेश्वर नौरंगे एवं महाविद्यालय के समस्त परिवार बधाई देते हुए हर्ष जताया एवम शुभकामनाएं ।