खादीग्रामोद्योग फेडरेशनका वृंदावन हाल में छत्तीसगढ़ केवीआईसी प्रशिक्षण भागीदार के द्वारा कुरूद से प्रारंभ किया गया था जिसका आज समापन

खादीग्रामोद्योग फेडरेशन
का वृंदावन हाल में छत्तीसगढ़ केवीआईसी प्रशिक्षण भागीदार के द्वारा कुरूद से प्रारंभ किया गया था जिसका आज समापन

March 20, 2024 0 By Central News Service

खादीग्रामोद्योग फेडरेशन
का वृंदावन हाल में छत्तीसगढ़ केवीआईसी प्रशिक्षण भागीदार के द्वारा कुरूद से प्रारंभ किया गया था जिसका आज समापन

Dr अजय तिवारी जी
अध्यक्ष _खादीग्रामोद्योग फेडरेशन


राजधानी रायपुर वृंदावन हाल में समर्थ जन कल्याण समिति छत्तीसगढ़ केवीआईसी प्रशिक्षण भागीदार के द्वारा माघ ४ तारीख २०२४मेघा कुरूद से प्रारंभ किया गया था जिसका समापन फागुन माह की तारीख १९ . २०२४ को किया गया |

रायपुर, 19 मार्च दिन मंगलवार 2024 को समर्थ जनकल्याण समिति केवीआईसी प्रशिक्षण भागीदार द्वारा 4 जनवरी 2024 से प्रारंभ हुआ था जिसमें लगभग 595महिलाओ को स्वाल्मबी बनाने हेतु ट्रेनिंग प्रशिक्षण दिया गया साथ में आए हुए सभी महिलाओं को खादी और ग्रामोद्योग आयोग मुंबई द्वारा प्रशिक्षण प्रशस्त्रीय पत्र प्रदान किया गया

जिसमे समर्थ जनकल्याण समिती के अध्यक्ष डा. जया द्विवेदी के द्वारा यह अयोजन किया गया था , इस शुभ बेला में हमारे बीच उपस्थित हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि परम आदरणीय श्री अजय तिवारी जी ग्राम सेवा अध्यक्ष एवं श्री भागीरथ छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण प्रमुख डॉ. उदय भान सिंह चौहान पंडित श्री विकास शास्त्रीय जी श्री बसंत जैन समिती के प्रमुख सलाहकार एवम् प्रदेश मीडिया प्रमुख साथ में किसान कल्याण महासंघ फाउंडेशन केअध्यक्ष श्री घनश्याम यादवजी संरक्षक ललिता यदु जी एवं हमारे सक्रिय समूह के प्रदेश अध्यक्ष बिंदु यादव जी साथ में प्रकाश शर्मा जी समिती की सक्रिय सदस्य राजलक्ष्मीजी एवम् मोहन ब्रल्याणी जी, सुषमा सावंत नगर निगम से आरती सिंग जी एवम हेमलता सिंग नोटरी एवं मुंगेली से सविता कुलमित्र पुरी टीम साथ में बिलासपुर जिला गीता यादव जी एवम् पुरी टीम एवम् शक्ति ,जांजगीर चांपा, जिला राजनांदगांव जिला रायपुर,बालोद दल्लीराझरा चिखलिकासा से समिती के उपाध्यक्ष मानिकपुरी जी सिम्मी जी चित्रारेखा कृतिका दया जी लिली जी फिरोजा बेगम ममता गीतायादव सरिता ज्ञान दास गजानंद यादव आदि सदस्य इस प्रकार अलग-अलग जिलों से आज बडी संख्या में साक्षी बने एवं आज की इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से सभी उपस्थित अतिथियों को समर्थ जन कल्याण समिति का उद्देश्य एवं राष्ट्रीय एवं प्रदेश कार्यकारिणी का विस्तार हेतु शपथ ग्रहण सम्मान समारोह रखने एवं कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों का पदार्पण इस प्रकार से मुख्य रूप से चर्चा हुआ एवं आए हुए सभी सम्मानित अतिथियों को साल, गमछा से सम्मानित कर बधाई एवं धन्यवाद ज्ञापित किया गया , शुभकामनाएं दिए एवं साथ में कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ने का हौसला अफजाई करते हुए सहयोग प्रदान करने की इच्छा जाहिर किया |

इस पूरे प्रशिक्षण के लिए डाक्टर जया द्विवेदी ने विशेष आभार जताया श्री राजेश कुमार डायरेक्ट केवीआईसी, श्री नायक जी एवं अन्य सभी केवीआईसी अधिकारियों का सहयोग रहा जिसके कारण प्रशिक्षण अत्यंत गुणवत्तापूर्ण संपन्न हुआ।