T-20 मैक्सवेल के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के सामने इंडिया ढेर.. चौथा मुकाबला 1 दिसंबर को रायपुर में..

T-20 मैक्सवेल के ताबड़तोड़ बल्लेबाजी के सामने इंडिया ढेर.. चौथा मुकाबला 1 दिसंबर को रायपुर में..

November 29, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी

गुवाहाटी 29 नवंबर 2023/ ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल की ताबड़तोड़ शतकीय पारी के दम पर ऑस्ट्रेलिया ने भारत को टी-20 सीरीज के तीसरे मुकाबले में 5 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ टीम ने 5 मैचों की सीरीज में 2-1 से वापसी की है। सीरीज का चौथा मुकाबला रायपुर में एक दिसंबर को खेला जाएगा।

गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया ने 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन का स्कोर खड़ा किया। 223 रन का टारगेट ऑस्ट्रेलिया ने 20 ओवर में 5 विकेट पर हासिल कर लिया। टीम ने आखिरी 2 ओवर में 43 रन बनाकर जीत हासिल की।

ग्लेन मैक्सवेल ने 48 बॉल पर 104 रन की विस्फोटक पारी खेली। उन्होंने 8 चौके और 8 छक्के जमाए। कप्तान मैथ्यू वेड 16 बॉल पर 28 रन बनाकर नाबाद रहे। ट्रैविस हेड ने 18 बॉल पर 35 रन बनाए।

223 रन का टारगेट चेज करने उतरे कंगारू ओपनर्स ने तेज शुरुआत की। टीम ने शुरुआती 4 ओवर में बिना किसी नुकसान के 46 रन बना लिए। 5वें ओवर में अर्शदीप सिंह और छठे ओवर में आवेश खान ने भारत को एक-एक सफलता दिलाई।

ऑस्ट्रेलियाई टीम को अंतिम ओवर में जीत के लिए 23 रन बनाने थे। प्रसिद्ध कृष्णा के हाथ में गेंद थी. हालांकि, मैक्सवेल ने नामुमकिन को मुमकिन कर दिया। ऑस्ट्रेलिया ने अंतिम गेंद पर 223 रनों के लक्ष्य को हासिल किया। पांच मैचों की सीरीज अब 2-1 पर आ गई है ।

भारत ने बनाया 222/3 का स्कोर, गायकवाड का शतक
गुवाहाटी के बारसापारा स्टेडियम में मंगलवार को भारतीय टीम ने टॉस हारकर बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 222 रन बनाए। पारी के आखिरी ओवर में 30 रन बने। ओपनर ऋतुराज गायकवाड ने 57 बॉल पर 123 रन की पारी खेली। उन्होंने टी-20 करियर का पहला शतक जमाया। गायकवाड ने सिक्स के साथ सेंचुरी पूरी की। गायकवाड ने अपनी पारी में 13 चौके और 7 छक्के जमाए। तिलक वर्मा 31 रन पर नाबाद रहे, जबकि कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 39 रन की पारी खेली।