स्टार चिह्न वाले नोट पूरी तरह वैध, भ्रामक खबरों को करें अनदेखा -आरबीआई

स्टार चिह्न वाले नोट पूरी तरह वैध, भ्रामक खबरों को करें अनदेखा -आरबीआई

August 1, 2023 0 By Central News Service

संपादक मनोज गोस्वामी

रायपुर/नई दिल्ली 01 अगस्त 2023/ आरबीआई ने स्पष्ट किया है कि स्टार * चिह्न वाले नोट वैध हैं। स्टार चिह्न वाले नोट अन्य नोटों के समान ही हैं। सिवाय इसके कि इसके नंबर पैनल में अक्षरों और सीरियल नंबर के बीच स्टार चिह्न है। आरबीआई की सफाई तब सामने आई सोशल मीडिया पर उसे जाली या नकली नोट का भ्रामक संदेश वायरल हुआ आरबीआई ने स्पष्ट तौर पर कहा कि स्टार चिन्ह वाले नोट के जाली व नकली होने की आशंका जताई गई थी जो कि नहीं इस प्रकार कि नोट पुर्ण रुप से वैधानिक है जिसका लेन देन परस्पर रहेगा।

गौरतलब है कि (*) स्टार चिन्ह वाले नोटों का सोशल मीडिया पर वायरल हुआ कि इस प्रकार नोटों का लेन-देन ना करें जो अवैध है उस पर आरबीआई ने अंकुश लगाते हुए उस प्रकार के नोटों वैध बताते हुए कहा कि नोट पुर्ण रुप से वैध उसका लेन-देन में उपयोग किया जा सकता है।