
डागा कन्या महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे लगभग 35 छात्राओं ने भाग लिया ..
December 12, 2022रायपुर , 12 दिसंबर / सोमवार को श्रीमती प्रमिला गोकुलदास डागा कन्या महाविद्यालय में सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत एकल नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में लगभग 35 छात्राएं सहभागी हुई । शिव तांडव स्तोत्र, आजा नच ले, पंजाबी रिमिक्स, माधुरी दिक्षित रिमिक्स,सामी सामी ऐसे बाॅलीवूड सांग पर छात्राओं ने समा बांधकर, छात्राओं ने अपनी नृत्य प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में बीए बीकॉम बीएससी एवं बीसीए संकाय की छात्राओं का सहभाग रहा।
एकल नृत्य
मीनल साहू – प्रथम
अर्चना बाघ- प्रथम
पूजा राजपूत,आस्था सोनी,रेणुका यादव- द्वितीय
शुभम पांडेय,रितिका,नेहा पाटले- तृतीय
सना माखीजा,नेहा पटवा,श्रृंखला चौहान – सांत्वना
विजेता रहे।
डॉ रक्षा बडगइय्या,स्वाति बेंगरे, अदिति शिवहरे निणायक गण थे।
कल समूह नृत्य प्रतियोगिता रहेगी।