वजन त्यौहार के माध्यम से किसी क्षेत्र विशेष, वर्ग विशेष में कुपोषण की पहचान करने में मदद मिलेगी और स्पष्ट हो सकेगा कि किन स्थानों पर और किन कारणों से कुपोषण अधिक है। इसके माध्यम से विशिष्ट कार्ययोजना बनाई जा सकेगी : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

वजन त्यौहार के माध्यम से किसी क्षेत्र विशेष, वर्ग विशेष में कुपोषण की पहचान करने में मदद मिलेगी और स्पष्ट हो सकेगा कि किन स्थानों पर और किन कारणों से कुपोषण अधिक है। इसके माध्यम से विशिष्ट कार्ययोजना बनाई जा सकेगी : किसान नेता अशवन्त तुषार साहू

August 2, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 02 अगस्त 2022/ विधानसभा के अंतर्गत आने वाले ग्राम अछोली में आंगनबाड़ी में वजन त्यौहार मनाया गया जिसमें किसान नेता अशवन्त तुषार साहू सम्मिलित हुए।
आंगनबाड़ी में बच्चों का वजन और ऊंचाई लिया गया। इसके आधार पर बच्चों की उम्र के आधार पर उनके पोषण स्तर का निर्धारण होगा।तुषार ने कहा कि बच्चों के सुपोषण के लिए उनके वजन की जानकारी होना जरूरी है। बच्चों को पौष्टिक आहार देते हुए उनके विकास की मॉनिटरिंग करना है। सामुदायिक सहभागिता से सुपोषण के प्रति जागरूकता लाने की आवश्यकता है।


वजन त्यौहार में प्रत्येक परिवार को उनके बच्चों की सही पोषण स्थिति से अवगत कराते हुए प्रत्येक गांव में कम वजन वाले बच्चों को चिन्हित कर कुपोषण की सही स्थिति का पता लगाया जाएगा।


वजन त्यौहार के माध्यम से किसी क्षेत्र विशेष, वर्ग विशेष में कुपोषण की पहचान करने में मदद मिलेगी और स्पष्ट हो सकेगा कि किन स्थानों पर और किन कारणों से कुपोषण अधिक है। इसके माध्यम से विशिष्ट कार्ययोजना बनाई जा सकेगी साथ में आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सुनीता कौशल,भुनेश्वरी साहू ,मितानिन श्यामा बाई साहू, जगदीश सिंह ठाकुर ,निगम निषाद ,राकेश निषाद , भूपेंद्र टंडन व अधिक संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे।