लक्ष्मी नारायण दास विद्यालय में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में एक प्रेरणात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया..

लक्ष्मी नारायण दास विद्यालय में कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में एक प्रेरणात्मक कार्यक्रम आयोजित किया गया..

July 27, 2022 0 By Central News Service

रायपुर 26जुलाई महंत लक्ष्मीनारायण दास महाविद्यालय की आठवीं सीजी गर्ल्स बटालियन इकाई ने कारगिल विजय दिवस के उपलक्ष में एक प्रेरणात्मक कार्यक्रम आयोजित किया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि नायब सूबेदार विश्वनाथ सिंह प्राचार्य डॉ देवाशीष मुखर्जी एवं इकाई की प्रभारी प्रोफेसर डॉक्टर श्वेता शर्मा की उपस्थिति में यह आयोजन किया गया इस आयोजन में मुख्य अतिथि ने सीमा पर तैनात जवानों के जज्बे को सलाम किया और बताया किन हालात में एक जवान सीमा की रक्षा करता है उनका कहना था की जवान जज्बे से कहीं अधिक देश की आन बान और शान के लिए तैयार रहता है वहीं आयोजन में महाविद्यालय के प्राचार्य ने आठवीं सीजी गर्ल्स बटालियन की छात्राओं के कार्यों की सराहना की उनका कहना था कि इस विंग की छात्राएं एनसीसी के माध्यम से निरंतर समाजिक और देशभक्ति के कार्यों को समर्पित होकर सेवा में निभाते आ रही है इस विंग की प्रभारी शिक्षिका के प्रोत्साहन से छात्राओं ने कई महत्वपूर्ण कामों को अंतिम लक्ष्य तक पहुंचाया है आयोजन के दौरान इन छात्राओं ने देश भक्ति गीत तेरी मिट्टी में मिल जावा के शानदार अभिनय से यह बता दिया एक जवान सेना में शामिल होने तक का अभिनय किस तरह निभाता है और देश के लिए जरूरत पड़ने पर किस तरह से तत्वों को पूरा करता है इस गीत को नाटक अभिनय के माध्यम से खुशी त्रिपाठी लीना साहू प्रियंका देवांगन एवं लीना ने मनमोहक प्रस्तुतियां दी जबकि रोशनी पटेल ने देशभक्ति कविता से सभी दर्शकों के दिल को झकझोर कर के रख दिया वही रिया वर्मा और खुशी व सोनिया सेन आशिया रजा अक्लिमा की देशभक्ति प्रस्तुतियों ने कारगिल विजय दिवस की उन भावनाओं को भी पेश किया जो 1 जवान के परिवार के साथ जुड़ी रहती हैं और एक जवान का परिवार इस देश को लेकर के सोच विचार और जज्बा रखता है कार्यक्रम के अंत में इकाई की छात्रा वैशाली को बेस्ट कैडेट का अवार्ड दिया गया इस अवार्ड में ₹1000 नगद वप्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया