शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महविद्यालय मचेवा महासमुंद में 16 से 18 वर्ष के 108 बच्चों का कोविड टीकाकरण सम्पन्न

शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महविद्यालय मचेवा महासमुंद में 16 से 18 वर्ष के 108 बच्चों का कोविड टीकाकरण सम्पन्न

January 11, 2022 0 By Central News Service

महासमुंद 11 जनवरी 2022/ शासकिय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महविद्यालय मचेवा महासमुन्द में केंद्र शासन व राज्य शासन के निर्देशानुसार महाविद्यालय प्राचार्य डॉ ज्योयि पांडेय के निर्देशन, प्रभारी प्राचार्य डॉ ईश्वरी प्रसाद चेलक , ज़िला संगठक रासेयो डॉ. मालती तिवारी, यूथ रेडक्रॉस प्रभारी व रासेयो कार्यक्रम अधिकारी अजय कुमार राजा,कार्यक्रम अधिकारी राजेश्वरी सोनी के मार्गदर्शन में दिनांक 10 जनवरी 2022 दिन सोमवार को राष्ट्रीय सेवा योजना, यूथ रेडक्रॉस सोसायटी व रेडरीबन क्लब के संयुक्त तत्वावधान में महाविद्यालयीन छात्र छात्राओं हेतु टीकाकरण शिविर का आयोजन किया गया ।

उक्त शिविर में 16से 18 वर्ष आयू वर्ग के छात्र-छात्राओं का टीकाकरण किया गया । आज के इस टीकाकरण शिविर में 94 छात्र छात्राओं ने वैक्सीन की प्रथम डोज व जिन विद्यार्थियों का वैक्सिनेसन का दूसरा डोज बाकी था ऐसे 14 विद्यार्थियों का भी टीकाकरण किया गया इस तरह कुल 108 विद्यार्थियों का टीकाकरण किया गया। समस्त विद्यार्थियों में टीकाकरण के प्रति उत्साह देखा गया, विद्यार्थियों ने वेक्सीनेशन के दौरान फोटोग्राफी भी की ।

इस टीकाकरण शिविर को सफल बनाने में जिला स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी प्रतिभा साहू (वैक्सिनेटर), सुरेश साहू (वेरिफायर), महाविद्यालय के स्टाफ डॉ रीता पांडे,डॉ नीलम अग्रवाल, सरस्वती सेठ , राजेश शर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के वरिष्ठ स्वयं सेवक ईश्वरी ध्रुव, मोनिका पटेल, कमलेश देवदास, गोपी सिन्हा,शीतल साहू, ठलेश साहू की महत्वपूर्ण भूमिका रही।